उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: मतदान के लिए हुआ ईवीएम का रेंडमाइजेशन, प्रत्याशियों और प्रतिनिधियों ने जताई सहमति

लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष रूप से कराने के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से दूसरा रेंडमाइजेशन किया गया. इस रेंडमाइजेशन में जिला निर्वाचन आयोग भी उपस्थित रहे.

जानकारी देते जिला निर्वाचन अधिकारी.

By

Published : Apr 1, 2019, 12:36 PM IST

Updated : Apr 1, 2019, 4:15 PM IST

पौड़ी: लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष रूप से कराने के लिए निर्वाचन आयोगकी ओर से रविवार को दूसरा रेंडमाइजेशन किया गया. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त प्रेक्षकों ने जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ रविवार को दूसरा रेंडमाइजेशन कर तैयारियों का जायजा लिया.गढ़वाल संसदीय क्षेत्र कीसभी राजनीतिक पार्टियों की उपस्थिति में 14 विधानसभा के लिए ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का रेंडमाइजेशन पूरा किया गया,जिसकीराजनीतिक दलों औरप्रत्याशी प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर कर सहमति दे दी है.

जानकारी देते जिला निर्वाचन अधिकारी.


जिला सूचना विज्ञान केंद्र के सभागार में दूसरा रेंडमाइजेशन पूरा कर लिया गया. आगामी लोकसभा चुनाव को सफल संचालित करने के लिए आयोग से नियुक्त पर्यवेक्षकों ने जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह के साथ मिलकर रेंडमाइजेशन कर एवीएम, वीवीपैट की क्रमांक सूची निकाल कर संयुक्त हस्ताक्षर किए.इसके साथ ही राजनीतिक दल औरप्रत्याशियों के प्रतिनिधियोंने हस्ताक्षर कर सहमति जताई है. गढ़वाल लोकसभा सीट की 14 विधानसभाओं में 3171 वैलेट यूनिट, 3056 कन्ट्रोल यूनिट और 3143 वीवीपैट शामिल किए गए है.

जिलानिर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त 2 पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में यह दूसरा और अंतिम रेंडमाइजेशन संपन्न किया गया है. इसमें 14 विधानसभाओं के लिए बूथ,ईवीएम और वीवीपैट की क्रमांक सूची निकाल कर संयुक्त हस्ताक्षर किए गए हैं. साथ हीउन्होंने बताया कि इसमें राजनीतिक दलों के प्रत्याशी प्रतिनिधि भी मौजूद रहे और अपने हस्ताक्षर कर सहमति दर्ज कराईहै.

Last Updated : Apr 1, 2019, 4:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details