पौड़ीः जिले के 6 विधानसभा सीटों के 947 बूथों से माननीयों के भाग्य का फैसला करने वाली ईवीएम मुख्यालय पहुंच चुकी हैं. मशीनों को स्ट्रांग रूम के त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में सुरक्षित रखा गया है. अब माननीयों के भाग्य का पिटारा 22 दिन बाद मतगणना को ही खोला जाएगा.
बीते 14 फरवरी को मतदान संपन्न होने के बाद मंगलवार देर शाम को डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे समेत ऑब्जर्वर डॉ. पार्थ सारथी मिश्रा के नेतृत्व में ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखकर कमरे को सील किया गया. अब इस रूम की निगरानी त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में है. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि सभी ईवीएम को विधानसभा सीटवार अलग-अलग स्ट्रांग रूम में रखा गया है. इन सभी कक्षों में सीसीटीवी कैमरे के अलावा आयोग के मानक के अनुसार उपकरणों को लगाया गया है.