पौड़ी: सरकारी धन गबन मामले में दो आरोपियों को भ्रष्टाचार में संलिप्त पाया गया है. ये दोनों आरोपी मुख्य कोषागार पौड़ी एवं उपकोषागार श्रीनगर से संबंधित हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराएं भी जोड़ी हैं. पौड़ी पुलिस ने कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया है. वहीं, अब श्रीनगर पुलिस भी आरोप पत्र तैयार करने में जुटी हुई है.
पौड़ी कोतवाली में सहायक कोषाधिकारी राजेश कुमार की तहरीर पर 9 जनवरी को लेखा लिपिक नितिन रावत के खिलाफ और श्रीनगर उप कोषाधिकारी नंदन सिंह खत्री की तहरीर पर सुभाष के खिलाफ इसी साल 11 जनवरी को सरकारी धन के गबन, दस्तावेज गायब करने व उनके साथ छेड़छाड़ आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था.
मुख्य कोषागार पौड़ी व उप कोषागार श्रीनगर में जनवरी 2022 को 53 लाख 97 हजार 779 रुपए के सरकारी धन के गबन का मामला सामने आया था, जिसमें मुख्य कोषागार पौड़ी में नियुक्त लेखा लिपिक नितिन रावत ने ₹15,36,362/- और श्रीनगर के कार्मिक सुभाष चंद्र ने ₹17,34,424/- के सरकारी धन का गबन किया गया था.