उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दो-दो मुख्यमंत्रियों की घोषणाओं का भी नहीं हुआ फायदा, जनता इंटर कॉलेज का नहीं हुआ प्रांतीयकरण - Janata Inter College of Kandakhal

दो-दो मुख्यमंत्रियों की घोषणा के बाद भी कांडाखाल के जनता इंटर कॉलेज का प्रांतीयकरण नहीं हो पाया है. जनता इंटर कॉलेज के प्रांतीयकरण के लिए ग्रामीण लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं.

Etv Bharat
जनता इंटर कॉलेज का नहीं हुआ प्रांतीयकरण

By

Published : Sep 11, 2022, 3:06 PM IST

Updated : Sep 11, 2022, 5:23 PM IST

कोटद्वार: पौड़ी जनपद के यमकेश्वर विधानसभा के अन्तर्गत जतना इंटर कॉलेज कांडाखाल(Kandakhal Janata Inter College) के स्थानीय लोगों कई वर्षों में विद्यालय के प्रान्तीयकरण की मांग (Provincialization of Janata Inter College) कर रहे हैं. क्षेत्र के नौनिहालों को बेहतर शिक्षा की मांग को लेकर पिछले कई वर्षों से स्थानीय लोगों ने जनता इंटर काॅलेज कांडाखाल के प्रान्तीयकरण की मांग को लेकर विशाल आन्दोलन भी किया‌‌, जिसका आजतक कोई असर नहीं हुआ

उत्तराखंड के दो-दो मुख्यमंत्रियों ने गेंद मेले पर कांडाखाल विद्यालय को प्राथमिकता के तौर पर प्रान्तीयकरण की घोषणा की, मगर ये घोषणा सिर्फ घोषणा तक ही सीमित रही. इंटर कॉलेज कांडाखाल संघर्ष समिति के सदस्य सत्यप्रकाश कंडवाल ने बताया स्कूल में 300 छात्र अध्ययनरत हैं. समिति सदस्यों सें सम्पूर्ण पत्रावली को भी विभाग के सामने प्रस्तुत किया है. उसके बाद भी कॉलेज का प्रान्तीयकरण नहीं हो पा रहा है.

जनता इंटर कॉलेज का नहीं हुआ प्रांतीयकरण.

पढ़ें-जहरीली शराब कांड में आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ग्राम प्रधान बनाने के लिए पिलाया था 'मौत का जाम'

यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र कांडाखाल के रहवासी बताते हैं की उत्तराखंड सरकार ने जनता इंटर कॉलेज कांडाखाल का जल्द उच्चीकरण नहीं किया तो इस बार पिछले बार ज्यादा उग्र आंदोलन किया जायेगा. गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने बताया उत्तराखंड सरकार के शिक्षा मंत्री से इस बावत बात की जायेगी और पत्रावलियों की जांच की जायेगी. मानक अगर विद्यालय के हित में होंगे तो प्रान्तीयकरण जल्द किया जायेगा.

पढ़ें-हरिद्वार जहरीली शराब पीने से एक और मौत, जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा युवक

यमकेश्वर विधायक रेनु बिष्ट ने बताया की कांडाखाल क्षेत्र के लोगों की मांग जायज है. राज्य में अन्य जनता इंटर कॉलेज का भी प्रान्तीयकरण होना है. ग्रामीणों का कहना है कि जहां एक ओर सरकार बेहतर शिक्षा नीति लेकर आ रही है, वहीं कांडाखाल क्षेत्र के बच्चों को 21वीं सदी में आधुनिक विषयों एवं डिजिटल शिक्षा से वंचित रखा जा रहा है.

Last Updated : Sep 11, 2022, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details