उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: 8 चोरियों का खुलासा कर पुलिस थपथपा रही अपनी पीठ, पर इन मामलों का कब होगा राजफाश ? - Dehradun News

कोटद्वार में लगातार आये दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं. बीते दिनों हुए 10 चोरी की घटनाओं में से पुलिस ने 8 का खुलासा तो कर दिया है. लेकिन झंडीचोड और भाबर की घटना पर से अभीतक पर्दा नहीं उठ सका है. जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं.

15 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है चोर

By

Published : Nov 25, 2019, 5:18 PM IST

Updated : Nov 25, 2019, 10:37 PM IST

कोटद्वार:कलालघाटी क्षेत्र में बीते दिनों हुई चोरी के मामले में 15 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. सीओ कोटद्वार का कहना है कि मामले में जल्द से जल्द खुलासा कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा.

8 चोरियों का खुलासा कर पुलिस थपथपा रही अपनी पीठ

बता दें कि बीते 10 नवंबर को कलालघाटी चौकी क्षेत्र में दिनदहाड़े गेट का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों की नकदी सहित ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया था. पीड़ित परिवार की ओर से घटना की जानकारी पुलिस को दी गई थी. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था. लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अंधेरे में हाथ-पांव मार रही है.

ये भी पढ़ें:कोटद्वार: अजीबो-गरीब जंगली जानवर मवेशियों को बना रहा शिकार, नहीं हो पा रही पहचान


सीओ अनिल जोशी का कहना है कि कोटद्वार क्षेत्र में बीते दिनों में हुई आठ चोरी की घटनाओं का खुलासा कर दिया गया है. दो चोरियों का खुलासा शेष है. इनमें से एक झंडीचोड पूर्वी का और एक भाबर क्षेत्र की चोरी का खुलासा होना बाकी है. इन दोनों घटनाओं में पुलिस आरोपियों के खिलाफ छापेमारी कर रही है. जल्द ही इन दो चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.

Last Updated : Nov 25, 2019, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details