उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुलदार के शव को लेकर सोशल मीडिया में फैली अफवाह, जानिए क्या है सच - rumor spreads in social media

अमेली रेंज में सोमवार को मिले मृत गुलदार के शव को लेकर लगातार सोशल मीडिया में अफवाह फैली रही है. मामले की पुष्टि के लिए ईटीवी भारत ने  विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली जिसमें सामने आया की मौत के बाद कुछ दिनों तक पानी में रहने से गुलदार के शरीर से बाल निकलने शुरू हो गए थे. जिसे देखकर यह अफवाह फैली थी.

गुलदार के शव को लेकर सोशल मीडिया में फैली अफवाह.

By

Published : Jun 7, 2019, 11:59 AM IST

पौड़ी: नगर के अमेली रेंज में सोमवार को मिले मृत गुलदार के शव को लेकर लगातार सोशल मीडिया में अफवाह फैलाई जा रही थी कि जंगल में आग के चलते गुलदार की मौत हुई है. मामले की पुष्टि के लिए ईटीवी भारत संवाददाता ने विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली, जिसमें चौकाने वाला सच सामने आया. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गुलदार के मौत के बाद कुछ दिनों तक पानी में रहने से उसके शरीर से बाल निकलने शुरू हो गए थे और प्रथम दृष्टया मेंगुलदार की मौत आग से नहीं बल्कि पानी से डूबने से लग रही है.

जानकारी देते डीएफओ लक्ष्मण सिंह रावत और रेंजर अनिल रावत.

डीएफओ गढ़वाल लक्ष्मण सिंह रावत ने बताया कि गुलदार की मौत को लेकर सोशल मीडिया में अफवाह फैलाई जा रही है. जिसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है. उन्होंने बताया कि गुलदार वन विभाग की टीम को प्रथम दृष्टया से प्रतीत होता है कि पानी में रहने और धूप में रहने के कारण शरीर के बाल निकल गए हैं और अनुमानित है कि किसी कारण गुलदार पानी में चला गया होगा जहां डूबने से गुलदार की मौत हो गई है. साथ ही कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर सारी बाते साफ हो जाएंगी.

वहीं पूर्वी अमेली के रेंजर अनिल रावत ने बताया है कि गुलदार की मौत पानी में डूबने से हुई है. शरीर के सारे बाल पानी में रहने के कारण निकल गए हैं और शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद सारी बातें साफ हो जाएंगी.

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पूरे उत्तराखंड में जिस तरह से लगातार आग की घटनाएं देखने को मिल रही है. वहीं उनके क्षेत्र में अभी तक 7 से 8 घटनाएं हुई है और विभाग पूरी मुस्तैदी से जंगलों की रक्षा कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details