पौड़ी: नगर के अमेली रेंज में सोमवार को मिले मृत गुलदार के शव को लेकर लगातार सोशल मीडिया में अफवाह फैलाई जा रही थी कि जंगल में आग के चलते गुलदार की मौत हुई है. मामले की पुष्टि के लिए ईटीवी भारत संवाददाता ने विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली, जिसमें चौकाने वाला सच सामने आया. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गुलदार के मौत के बाद कुछ दिनों तक पानी में रहने से उसके शरीर से बाल निकलने शुरू हो गए थे और प्रथम दृष्टया मेंगुलदार की मौत आग से नहीं बल्कि पानी से डूबने से लग रही है.
डीएफओ गढ़वाल लक्ष्मण सिंह रावत ने बताया कि गुलदार की मौत को लेकर सोशल मीडिया में अफवाह फैलाई जा रही है. जिसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है. उन्होंने बताया कि गुलदार वन विभाग की टीम को प्रथम दृष्टया से प्रतीत होता है कि पानी में रहने और धूप में रहने के कारण शरीर के बाल निकल गए हैं और अनुमानित है कि किसी कारण गुलदार पानी में चला गया होगा जहां डूबने से गुलदार की मौत हो गई है. साथ ही कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर सारी बाते साफ हो जाएंगी.