पौड़ी: एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. गुरुवार को पौड़ी के पाबौ ब्लॉक में बने शौचालयों की बदहाल स्थिति पर ईटीवी ने खबर प्रकाशित की थी. जिसका संज्ञान लेते हुए सीडीओ ने शौचालय के चारों ओर साफ-सफाई के निर्देश दिए हैं.
IMPACT: प्रशासन की खुली नींद, शौचालय की करवाई साफ-सफाई - पौड़ी हिंदी समाचार
पौड़ी के पाबौ ब्लॉक में बने शौचालय के चारों तरफ बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आई थी. जिसके कारण आम जनता शौचालय का प्रयोग करने में काफी परेशानी हो रही थी.
बता दें कि पौड़ी के पाबौ ब्लॉक में बने शौचालय के चारों तरफ बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आई थी. जिसके कारण आम जनता को शौचालय का प्रयोग करने में काफी परेशानी हो रही थी. वहीं, इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसका संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने स्वच्छता और साफ-सफाई कराने के लिए सभी विभागों को दिशा निर्देश जारी किये.
वहीं, आज सीडीओ के आदेश पर नगर पंचायत ने शौचालय के चारों तरफ उगी झाड़ियों को साफ कर दिया गया है, जिसके बाद अब लोग शौचालय का प्रयोग करने लगे हैं.