कोटद्वार:ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. जिला प्रशासन की टीम ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है. दरअसल कुछ दिन पहले ईटीवी भारत ने पौड़ी जिले के कोटद्वार की यूपी से लगती सीमा पर लापरवाही बरतने व बिजनौर से उत्तराखंड में धड़ल्ले से प्रवेश की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिस पर जिला बिजनौर और पौड़ी जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के जंगलों से आने वाले रास्तों पर खाई खुदवा दी. कहीं-कहीं पुलिस पिकेट भी लगाई गई है.
इस कार्रवाई पर स्थानीय निवासी मुजीब नैथानी ने ईटीवी भारत का धन्यवाद करते हुए कहा कि अगर ईटीवी भारत इस खबर को प्रमुखता से नहीं दिखाता तो शायद यह सीमा पूर्ण रूप से सील नहीं होती.