उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

GROUND REPORT: तोताघाटी में जानिए क्या हैं हालात, आखिर कब खुलेगा यातायात - ETV bharat on Ground Zero of Totaghati

पिछले 6 महीनों से लगातार तोताघाटी में ऑल वेदर रोड कटिंग का काम चल रहा है. जिसके कारण यहां यातायात पूरी तरह से बंद है. ईटीवी भारत तोताघाटी के हालातों का जायजा लेने के लिए ग्राउंड जीरो पर पहुंचा. जहां हमने देखा कि यहां बड़ी-बड़ी मशीनों लगातार काम किया जा रहा है.

etv-bharat-ground-report-from-totaghati
तोताघाटी के ग्राउंड जीरो पर ईटीवी भारत

By

Published : Oct 16, 2020, 6:23 PM IST

Updated : Oct 16, 2020, 9:35 PM IST

श्रीनगर:ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पिछले 6 महीनों से तोताघाटी के पास बंद पड़ा है. यहां सड़क चौड़ीकरण के लिए लगातार पहाड़ों को काटने का काम किया जा रहा है, जिसके कारण इस राजमार्ग के रूट को डायवर्ट किया गया. रूट डायवर्ट होने के बाद देवप्रयाग, तीन धारा, शिव मूर्ति के व्यापारियों का काम धंधा ठप हो गया है. यातायात बंद होने से इन इलाकों में काम धंधा करने वाले व्यापारियों, दुकानदारों को दो वक्त की रोटी कमाने के लिए भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. ऐसे में अब इन सभी की निगाहें तोताघाटी पर टिकी हुई हैं कि कब यहां सड़क निर्माण और हिट कटिंग का काम पूरा होता है? ये सब जानने के लिए ईटीवी भारत ग्राउंड जीरो पर पहुंचा.

तोताघाटी के ग्राउंड जीरो पर ईटीवी भारत

पिछले 6 महीनों से लगातार तोताघाटी में ऑल वेदर रोड कटिंग का काम चल रहा है. जिसके कारण यहां यातायात पूरी तरह से बंद है. ईटीवी भारत तोताघाटी के हालातों का जायजा लेने के लिए ग्राउंड जीरो पर पहुंचा. जहां हमने देखा कि यहां बड़ी-बड़ी मशीनों लगातार काम किया जा रहा है.

पढ़ें-कोविड-19 की गाइडलाइन के साथ राजधानी में होगा गरबा रास कार्यक्रम, 200 लोग लेंगे हिस्सा

आज सुबह जैसे ही लोक निर्माण विभाग के ठेकेदारों ने यहां काम करना शुरू किया वैसे ही एक बार फिर पहाड़ी से मलबा सड़क पर गिरने लगा. जिसके बाद एक बार फिर आज तोताघाटी मार्ग बंद हो गया. रास्ते को खोलने के लिए जेसीबी मशीनें लगवाई गई, जो सड़क पर मलबा हटाती रही. तोताघाटी पैकेज नंबर 2 पर भी बड़ी-बड़ी पहाड़िया हैं .जिसके चलते इन 6 महीनों में यहां पर हिल कटिंग ही चलती रही. पहाड़ी से गिरने वाला मलबा, बारिश काम की परेशानियां और भी परेशानियां बढ़ा रहा है. जिसके कारण इस राजमार्ग को खोलने में समय लग रहा है.

पढ़ें-'ऑपरेशन सत्य' में पुलिस के साथ अन्य विभाग भी मिलकर लड़े: उषा नेगी

ग्राउंड जीरो पर मौजूद लोक निर्माण विभाग के सहायक अधिशासी अभियंता बीएल द्विवेदी ने ईटीवी भारत को बताया कि 15 अक्टूबर देर शाम को तोताघाटी में ट्रायल के लिए वाहनों की आवाजाही की गई थी. मगर पहाड़ी से तेजी से मलबा गिरने के कारण एक बार फिर मार्ग बंद हो गया है. फिर से मलबा हटाने के बाद यातायात को सुचारू किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि सेफ्टी को देखते हुए पूरी तोताघाटी में साइन बोर्ड लगवाए जा रहे हैं, जिससे किसी को कोई दिक्कत ना हो.

Last Updated : Oct 16, 2020, 9:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details