श्रीनगर:लंबे अरसे से सरकारी और गैर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों की अब खैर नहीं है. प्रशासन शहर भर में किये गये अतिक्रमण को हटाने का रोडमैप तैयार करने में जुटा है. इस रोडमैप के हिसाब से शहर भर में 100 से ज्यादा जगहों पर किये गये अतिक्रमण को हटाने की योजना है. जिसे लेकर काम शुरू भी कर दिया गया है.
शहर में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन की संयुक्त जांच टीम इन दिनों अतिक्रमण चिन्हित करने का काम भी कर रही है. इस टीम में तहसीलदार, एनएच, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम के अधिकारी शामिल हैं. अभी तक 100 से अधिक अतिक्रमणों को चिन्हित किया जा चुका है. प्रशासन की माने तो मंगलवार से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी.
पढ़ें-पिथौरागढ़ के जंगलों में लगी आग 2 किमी के दायरे में फैली, देखें VIDEO