उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई - श्रीनगर नगर निगम

श्रीनगर में प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ अपनी कार्रवाई करेगा, जिसके बाद अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

srinagar
srinagar

By

Published : Dec 20, 2020, 12:42 PM IST

श्रीनगर: कीर्तिनगर नगर पंचायत क्षेत्र में जनवरी माह से अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सभी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही क्षेत्र में 100 से अधिक अतिक्रमण के मामलों पर उपजिलाधिकारी कोर्ट में सुनवाई चल रही है.

बता दें कि, पिछले चार दिनों से क्षेत्र में आतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत अब तक 30 पक्के-कच्चे आतिक्रमणों पर प्रशासन ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. जिसके बाद अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, नगर पालिका श्रीनगर और लोक निर्माण एनएच खण्ड ने हाल ही में 15 से अधिक लोगों को नोटिस जारी किया है.

पढ़ें- कॉर्बेट में बाघों पर मंडरा रहा खतरा, पार्क प्रशासन अलर्ट

उपजिलाधिकारी आकांक्षा वर्मा ने बताया कि नगर पंचायत में जनवरी माह से आतिक्रमन हटाओ अभियान की शुरुआत की जाएगी. 100 से अधिक अतिक्रमण मामले उपजिलाधिकारी कोर्ट में चल रहे हैं. जिनपर धीरे-धीरे फैसले आ रहे हैं. जबकि तीन बड़े अतिक्रमण अगले माह के शुरुआती हफ्ते में हटाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details