कोटद्वार: नगर क्षेत्र तेजी हो रहे अतिक्रमण के चलते सड़कें दिन प्रतिदिन गलियों में तब्दील होती जा रही हैं. ऐसे में आए दिन सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है. जिसके चलते सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है.
अतिक्रमण के चलते गलियों में तब्दील होती सड़कें . यह भी पढ़ें-पंचायती चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच शुरू, 2 पंचायत सदस्यों के प्रपत्र निरस्त
बता दें कि नगर में दुकानदारों और भवन स्वामियों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है. त्योहार के चलते भवन स्वामियों ने अपने घरों के आगे दुकानें सजा दी हैं. ऐसे में राहगीरों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें-बंदूक लूट खुलासा: YouTube पर देखा क्राइम सीन और पहुंच गया बैंक लूटने
वहीं, इस मामले में उपजिलाधिकारी व नगर आयुक्त योगेश मेहरा का कहना है कि नगर की सड़कों पर अतिक्रमण चिन्हित कर लिया गया है, शीघ्र ही उसे हटा दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-कोटद्वार में अवैध खनन के खिलाफ बिल्डिंग मैटेरियल ट्रांसपोर्ट महासंघ ने खोला मोर्चा
नगर आयुक्त ने कहा कि नगर में अतिक्रमण विभिन्न श्रेणियों में है, अलग-अलग विभागों से जुड़ा हुआ मसला है, पूर्व की भांति वर्तमान में भी अतिक्रमण हटाने का कार्य विभिन्न चरणों में किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-सड़कों पर खुलेआम दौड़ रही हाइड्रोलिक ट्रैक्टर-ट्रॉली, परिवहन विभाग सो रहा चैन की नींद
उन्होंने कहा कि प्रशासन का पहला फोकस नजीबाबाद चौक और लाल बत्ती के बीच का अतिक्रमण है. उन्होंने बताया कि नजीबाबाद चौक और लाल बत्ती के बीच का अतिक्रमण को चिन्हित कर नोटिस दे दिया गया है.