श्रीनगर: संयुक्त अस्पताल में अतिक्रमणकारियों ने अस्पताल प्रबंधन की नाक के नीचे परिसर के अंदर ही अतिक्रमण करना शुरू कर दिया है. लेकिन प्रशासन को इस बात की भनक तक नहीं है. अब इस अतिक्रमण को तिरपाल से ढक दिया गया है. अस्पताल के सीएमओ का कहना है कि मात्र दीवार तोड़ी गयी हैं, जिसका निर्माण जल्द कर दिया जाएगा.
दरअसल, एक साल पूर्व संयुक्त अस्पताल को रेलवे विकास निगम द्वारा नए सिरे से बनाया गया था, इसके लिए अस्पताल के लिए पुश्ते की एक दीवार भी बनाई हुई थी. लेकिन अतिक्रमणकारियों ने एक बड़े हिस्से के पुश्ते को तोड़ते हुए, वहां दुकान का निर्माण कर दिया और इस निर्माण को तिरपाल से ढक दिया गया. इस संबंध में जब सीएमओ डॉ. गोविंद पुजारी ने कहा कि मात्र दीवार को तोड़ा गया है, इस संबंध में उपजिलाधिकारी श्रीनगर को भी अवगत करवाया गया है. लेकिन तहसील प्रशासन द्वारा इस पर कार्रवाई नहीं की गई, लेकिन अब अस्पताल प्रशासन खुद के व्यय से उस पुश्ते को भरने का काम करेगा.