श्रीनगर: एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय किसी कारणवश पढ़ाई छोड़ चुके युवक-युवतियों और जनसमुदाय को रोजगार से जोड़ने के लिए नई पहल करने जा रहा है. विवि ऐसे लोगों के लिए लघु अवधि कौशल विकास पाठ्यक्रम (एसटीएससी) चलाएगा. विवि का मकसद है कि ऐसे पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण लेकर लोग अपना व्यवसाय कर सकते हैं. इसके अलावा यही पाठ्यक्रम विवि में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए भी संचालित होंगे. खास बात यह है कि इन पाठ्यक्रमों को पूर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को अतिरिक्त दो क्रेडिट मिलेंगे.
गढ़वाल विवि में उद्यानिकी, योग, शारीरिक शिक्षा, संस्कृति, संगीत और पर्यटन विभाग संचालित हो रहे हैं. विवि ने विभागों में लघु अवधि कौशल (शार्ट टर्म स्किल) पाठ्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है. ताकि आम लोगों और छात्र-छात्राएं रोजगारपरक कार्यक्रमों का प्रशिक्षण ले सके. गढ़वाल विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण (डीएसडब्लू) प्रो महावीर सिंह नेगी ने बताया कि विवि छह पाठ्यक्रमों नर्सरी ट्रेनिंग कोर्स, बेसिक योगा प्रेक्टिस, फिजिकल, एजुकेशन/स्पोट्र्स मैनेजमेंट, लोक संस्कृति, भारतीय पारंपरिक संगीत और टूर एंड ट्रेवल ऑपरेटर को संचालित करेगा.