उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल विवि में रोजगारपरक पाठ्यक्रमों का होगा संचालन, छात्रों को मिलेंगे दो अतिरिक्त क्रेडिट - vocational training programs

गढ़वाल विवि ने विभागों में लघु अवधि कौशल पाठ्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है. ताकि आम लोगों और छात्र-छात्राएं रोजगारपरक कार्यक्रमों का प्रशिक्षण ले सकें. विवि का मकसद है कि ऐसे पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण लेकर लोग अपना व्यवसाय कर सकते हैं. वहीं, इन पाठ्यक्रमों को पूर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को अतिरिक्त दो क्रेडिट मिलेंगे.

Garhwal University
गढ़वाल विवि में रोजगारपरक पाठ्यक्रमों का होगा संचालन

By

Published : Jun 28, 2022, 4:47 PM IST

श्रीनगर: एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय किसी कारणवश पढ़ाई छोड़ चुके युवक-युवतियों और जनसमुदाय को रोजगार से जोड़ने के लिए नई पहल करने जा रहा है. विवि ऐसे लोगों के लिए लघु अवधि कौशल विकास पाठ्यक्रम (एसटीएससी) चलाएगा. विवि का मकसद है कि ऐसे पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण लेकर लोग अपना व्यवसाय कर सकते हैं. इसके अलावा यही पाठ्यक्रम विवि में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए भी संचालित होंगे. खास बात यह है कि इन पाठ्यक्रमों को पूर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को अतिरिक्त दो क्रेडिट मिलेंगे.

गढ़वाल विवि में उद्यानिकी, योग, शारीरिक शिक्षा, संस्कृति, संगीत और पर्यटन विभाग संचालित हो रहे हैं. विवि ने विभागों में लघु अवधि कौशल (शार्ट टर्म स्किल) पाठ्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है. ताकि आम लोगों और छात्र-छात्राएं रोजगारपरक कार्यक्रमों का प्रशिक्षण ले सके. गढ़वाल विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण (डीएसडब्लू) प्रो महावीर सिंह नेगी ने बताया कि विवि छह पाठ्यक्रमों नर्सरी ट्रेनिंग कोर्स, बेसिक योगा प्रेक्टिस, फिजिकल, एजुकेशन/स्पोट्र्स मैनेजमेंट, लोक संस्कृति, भारतीय पारंपरिक संगीत और टूर एंड ट्रेवल ऑपरेटर को संचालित करेगा.

ये भी पढ़ें:निरंजनी अखाड़े के संत पर बेसबॉल के बैट से जानलेवा हमला, हालत गंभीर

चार वर्षीय स्नातक छात्रों के लिए यह यह कोर्स एडिशनल मल्टीडिस्पेलनरी स्किल कोर्स (अतिरिक्त बहु विषयक कौशल पाठ्यक्रम) के नाम से संचालित होंगे. इन पाठ्यक्रमों को करने वाले छात्रों के परीक्षाफल में दो अतिरिक्त क्रेडिट जुड़ेंगे. जबकि स्थानीय जनसमुदाय, स्कूल/कॉलेज न जाने वाले युवाओं एसटीएससी नाम से कोर्स संचालित होंगे. उन्होंने बताया कि प्रवेश समिति ने इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है. अब इसको बोर्ड ऑफ स्टडीज और विद्या परिषद में रखा जाएगा. जहां से मुहर लगने के बाद प्रवेश प्रक्रिया चलाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details