उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खुशखबरी: 20 फरवरी को श्रीनगर में लगने जा रहा है रोजगार मेला - श्रीनगर रोजगार मेला

श्रीनगर में सेवायोजन की ओर से 20 फरवरी को रोजगार मेला लगने जा रहा है. जिसके माध्यम से प्रदेश भर के युवाओं को रोजगार मिल सकेगा.

Pauri Hindi News
Pauri Hindi News

By

Published : Feb 12, 2020, 3:05 PM IST

पौड़ी:प्रदेश के युवा विभिन्न क्षेत्रों से डिग्री हासिल करने के बाद भी रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे युवाओं के लिए सेवायोजन की ओर से एक बेहतर अवसर मिलने जा रहा है.

20 फरवरी को श्रीनगर में लगने जा रहा रोजगार मेला.

प्रदेश के सभी बेरोजगारों के लिए आगामी 20 फरवरी को कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के तहत क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लैंसडाउन की ओर से एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस रोजगार मेले में पूरे प्रदेश भर के युवा प्रतिभाग कर सकेंगे. इसमें आठवीं पास से लेकर होटल मैनेजमेंट, मेडिकल और शिक्षा से संबंधित सभी युवाओं को रोजगार मिल सकेगा. इस मेले में करीब 21 कंपनियों आने वाली है.

पढ़ें- यहां 'सिस्टम' को ही मदद की दरकार, कौन सुनेगा फरियाद

सेवायोजन अधिकारी मुकेश रयाल ने बताया कि आगामी 20 फरवरी को श्रीनगर में लगने वाले रोजगार मेले में प्रदेश भर के युवा भाग ले सकते हैं. मेले में मैन्युफैक्चरिंग, होटल, मेडिकल, फार्मा, सेवा, शिक्षा एवं सुरक्षा क्षेत्र की अब तक लगभग 21 कंपनियों आयेंगी. साथ ही बताया कि मेले में 8वीं, हाईस्कूल, 12वीं, आईटीआई, स्नातक, बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, बीएससी, एमएससी, बीफार्मा, एमबीए आदि डिग्री वाले युवाओं के लिए यह बेहतर अवसर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details