पौड़ी: जिले में बेरोजगार युवाओं के लिए आगामी 11 फरवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा. इस रोजगार मेले में 2016 से 2018 के बीच 12वीं उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को रोजगार पाने का मौका मिलेगा. इन युवाओं को रोजगार देने के लिए सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक समेत कई अन्य कंपनियां मेले में हिस्सा लेंगी, जो छात्र-छात्राओं का मौके पर ही साक्षात्कार करेगी.
पढ़ें:2013 आपदा के बाद भी खतरे की जद में मदकोट
बता दें कि सेवा नियोजन पौड़ी की ओर से आयोजित रोजगार मेले में 2016 से 2018 में 12वीं पास करने वाले छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं. सेवा नियोजन अधिकारी मुकेश प्रसाद ने बताया कि ये रोजगार मेला पहाड़ के युवाओं के लिए रोजगार प्राप्त करने का अच्छा मौका है. उन्होंने कहा कि पहाड़ के युवा शहरी क्षेत्र में नौकरी के तलाश में भटकने को मजबूर रहते हैं और कम तनख्वाह में काम करने को तैयार हो जाते हैं.
पढ़ें:एसएस एरकॉन कंपनी में चोरी का खुलासा, तीन लाख रुपए के साथ 6 लोग गिरफ्तार
इस दौरान मुकेश ने कहा कि इससे पहले श्रीनगर में दो बार इस तरह के मेले का आयोजन किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि नवंबर में दो कंपनी आई थी, जिसमें 156 बच्चों का चयन हुआ था. वहीं दिसंबर महीने में 17 कंपनियों द्वारा 529 बच्चों का चयन किया गया था.