उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पदोन्नति में आरक्षण पर कर्मचारी मुखर, दो मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का लिया फैसला - Reservation in promotion

पदोन्नति में आरक्षण को लेकर विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारियों नें जनरल ओबीसी संगठन के बैनर तले 2 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला कर दिया है.

Srinagar
जनरल ओबीसी संगठन

By

Published : Mar 1, 2020, 7:54 PM IST

श्रीनगर:पदोन्नति में आरक्षण को लेकर विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारियों का विरोध कम होने का नाम नहीं ले रहा है इसी कड़ी में कर्मचारियों नें 2 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला कर दिया है. साथ ही 3 मार्च को आयोजित होने वाले गैरसेंण सत्र के दौरान विधानसभा गैरसेंण का घेराव करने की योजना भी बनाई है.

जनरल ओबीसी संगठन

श्रीनगर में जनरल ओबीसी संगठन के बैनर तले नगर पालिका सभागार में आयोजित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की बैठक में पदोन्नति में आरक्षण का विरोध किया गया. इस दौरान कर्मचारियों ने हाईकोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि जब कोर्ट ने सरकार को योग्यता व वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नती देने की बात कही है, तो सरकार इस नियम को लागू क्यों नही कर रही है ? कमर्चारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द योग्यता और वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नती नहीं की गई तो कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे.

पढ़े: पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ मशाल लेकर सड़क पर उतरा जनरल ओबीसी इम्प्लाइज एसोसिएशन, दी ये चेतावनी

इस दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत समेत समस्त विभागों के कर्मचारियों ने एक स्वर में गैरसेंण कूच कर सरकार का विरोध करने की बात कही है. कर्मचारियों ने कहा है कि 3 मार्च को सारे कर्मचारी जनरल ओबीसी संगठन के बैनर तले सरकार के विरोध में गैरसेंण में प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details