श्रीनगर:पदोन्नति में आरक्षण को लेकर विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारियों का विरोध कम होने का नाम नहीं ले रहा है इसी कड़ी में कर्मचारियों नें 2 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला कर दिया है. साथ ही 3 मार्च को आयोजित होने वाले गैरसेंण सत्र के दौरान विधानसभा गैरसेंण का घेराव करने की योजना भी बनाई है.
श्रीनगर में जनरल ओबीसी संगठन के बैनर तले नगर पालिका सभागार में आयोजित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की बैठक में पदोन्नति में आरक्षण का विरोध किया गया. इस दौरान कर्मचारियों ने हाईकोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि जब कोर्ट ने सरकार को योग्यता व वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नती देने की बात कही है, तो सरकार इस नियम को लागू क्यों नही कर रही है ? कमर्चारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द योग्यता और वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नती नहीं की गई तो कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे.