पौड़ी: पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग को लेकर राज्य कर्मचारी सरकार को जगाने के लिए वृक्षारोपण करेंगे. जिसके तहत संगठन के कर्मचारियों ने 300 पेड़ों को लगाने की रूपरेखा भी तैयार कर ली है. 12 जुलाई को पूरे देश भर में संगठन की ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने बताया कि जब एक पेड़ लगाया जाता है तो आने वाले समय में वह पेड़ फल देने के साथ छाया भी देता है.
मंडलीय संयोजक जसपाल रावत ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर प्रदेश और केंद्र सरकार से लगातार मांग की जा रही है. लेकिन, सरकार की ओर से किसी भी तरह का सकारात्मक जवाब नहीं मिल रहा है. इससे पहले भी कर्मचारियों ने दिये जलाकर सरकार से मांग की थी. लेकिन अब सरकार के इस रवैये का विरोध स्वरूप 12 जुलाई को पौड़ी में 300 पेड़ों को लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पेड़ भविष्य में फल और छाया देकर हमारे भविष्य को सुरक्षित रखते हैं. उसी तरह सरकार से मांग है कि पुरानी पेंशन बहाल करके उनके भविष्य को भी सुरक्षित किया जाए.