श्रीनगर:प्रदेश मेंजनरल-ओबीसी में आरक्षण को लेकर कर्मचारी मुखर हैं. श्रीनगर में कर्मचारियों ने बैठक कर 20 फरवरी यानी कल को आंदोलन की रूपरेखा को लेकर रणनीति तैयार की. साथ ही बैठक में सभी कर्मचारियों को एकजुट होकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की.
जनरल ओबीसी इंप्लॉइज एसोसिएशन श्रीनगर शाखा ने सभी विभागों के प्रतिनिधियों को आंदोलन की जिम्मेदारी सौंपी. बैठक में कर्मचारियों ने कहा कि पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ उत्तराखंड जनरल- ओबीसी इंप्लॉइज एसोसिएशन के बैनर तले आंदोलन चलाया जाएगा. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पदोन्नति में आरक्षण को उच्चतम न्यायालय के द्वारा असंवैधानिक करार दिया गया है, लेकिन राज्य सरकार इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है. साथ ही वक्ताओं ने राज्य सरकार पर मामले को लटकाने का आरोप लगाया.