उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ कर्मचारी मुखर, आंदोलन की रुपरेखा की तैयार

जनरल ओबीसी इंप्लॉइज एसोसिएशन श्रीनगर शाखा ने सभी विभागों के प्रतिनिधियों को आंदोलन की जिम्मेदारी सौंपी.

Srinagar
जनरल ओबीसी इंप्लॉइज एसोसिएशन

By

Published : Feb 19, 2020, 1:11 PM IST

Updated : Feb 19, 2020, 2:49 PM IST

श्रीनगर:प्रदेश मेंजनरल-ओबीसी में आरक्षण को लेकर कर्मचारी मुखर हैं. श्रीनगर में कर्मचारियों ने बैठक कर 20 फरवरी यानी कल को आंदोलन की रूपरेखा को लेकर रणनीति तैयार की. साथ ही बैठक में सभी कर्मचारियों को एकजुट होकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की.

जनरल ओबीसी इंप्लॉइज एसोसिएशन श्रीनगर शाखा ने सभी विभागों के प्रतिनिधियों को आंदोलन की जिम्मेदारी सौंपी. बैठक में कर्मचारियों ने कहा कि पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ उत्तराखंड जनरल- ओबीसी इंप्लॉइज एसोसिएशन के बैनर तले आंदोलन चलाया जाएगा. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पदोन्नति में आरक्षण को उच्चतम न्यायालय के द्वारा असंवैधानिक करार दिया गया है, लेकिन राज्य सरकार इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है. साथ ही वक्ताओं ने राज्य सरकार पर मामले को लटकाने का आरोप लगाया.

जनरल ओबीसी इंप्लॉइज एसोसिएशन

जिससे जनरल- ओबीसी शिक्षक और कर्मचारियों में भारी रोष है. एसोसिएशन द्वारा 20फरवरी यानी कल को प्रदेशव्यापी आंदोलन का एलान किया है. जिसमें प्रदेशभर के जनरल-ओबीसी शिक्षक और कर्मचारियों को बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है.

यह भी पढ़े:पदोन्नति में आरक्षण को लेकर दो धड़ों में बटे कर्मचारी, दी आंदोलन की चेतावनी.

बैठक में एसोसिएशन के संरक्षक शिव सिंह नेगी, मुख्य संयोजक महेश गिरि, अध्यक्ष जसपाल सिंह गुसाई, महामंत्री मनोज भण्डारी, कोषाध्यक्ष संतोष पोखरियाल, संयुक्त मंत्री सौरभ नौटियाल, मीडिया प्रभारी श्रीकृष्ण उनियाल, संयोजक राकेश रावत समेत कई लोग उपस्थित रहे.

Last Updated : Feb 19, 2020, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details