पौड़ी: 13 मार्च से गैरसैंण में आयोजित होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने पुरानी पेंशन बहाली पर अब आर-पार की लड़ाई का मन बनाया है, कर्मचारियों ने 13 मार्च से गैरसैंण में होने वाले विधानसभा सत्र का घेराव की रणनीति बनाई है. जिसको लेकर मोर्चा के पदाधिकारियों ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.
पौड़ी नगरपालिका सभागार में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की प्रदेशव्यापी बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष जयदीप रावत एवं महासचिव सीताराम पोखरियाल ने पुरानी पेंशन को उनका हक बताया. उन्होंने कहा पिछले लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारी तत्पर हैं, लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा एनपीएस से आच्छादित कई कर्मचारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं, जिन्हें 500 से 1 हजार तक पेंशन मिल रही है.