पौड़ी: राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा से जुड़े कर्मचारियों ने 1 मई को राजधानी दिल्ली में संसद के घेराव का निर्णय लिया है. वहीं राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने मांग को लेकर प्रदर्शन किया. संयुक्त मोर्चा ने सरकार से शीघ्र ही कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिए जाने की मांग उठाई.
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारी मुखर, संसद का करेंगे घेराव - पुरानी पेंशन बहाली
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा लगातार पुरानी पेंशन की बहाली के लिए मुखर है. मोर्चे से जुड़े कर्मचारियों ने 1 मई को राजधानी दिल्ली में संसद का घेराव करने का फैसला लिया है. साथ ही संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक संख्या में कर्मचारियों को दिल्ली आने का आह्वान किया.
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मजदूर 1 मई को दिल्ली में संसद का घेराव करेंगे.पौड़ी के ऐतिहासिक रामलीला मैदान से पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मोर्चा से जुड़े कर्मचारियों ने शहर भर में रैली निकाली. जोकि रामलीला मैदान से शुरू होकर धारा रोड, बस स्टेशन, माल रोड, एजेंसी चौक होते हुए वापस रामलीला मैदान में एक सभा के साथ संपन्न हुई. वक्ताओं ने कहा कि कुछ राज्यों में पुरानी पेंशन फिर से लागू कर दी गई है. अन्य राज्यों में भी पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रयास किये जा रहे हैं.कर्मचारियों, अधिकारियों, शिक्षकों के दबाव के कारण ही केंद्र सरकार को पुरानी पेंशन के लिए एक समिति का गठन करना पड़ा है. जबकि सरकार पहले इस संदर्भ में कोई बात ही नहीं करना चाहती थी.
पढ़ें-केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी पहुंचे उत्तरकाशी, वाइब्रेंट विलेज योजना को लेकर दी जानकारी
सरकार पुरानी पेंशन को आर्थिक रूप से देश के लिए खतरा बता रही थी, पूरे देश में उठ रही आवाज से घबराकर कमेटी का गठन कर दिया है. मोर्च से जुड़े पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक संख्या में कर्मचारियों को दिल्ली आने को कहा है.जिलाध्यक्ष भवान सिंह नेगी ने कहा कि जल्द ही जनपदीय कार्यकारिणी की एक बैठक आयोजित की जाएगी. जिसमें सभी विकास खंडों में समितियां बनाकर रणनीति तय की जाएगी.