कोटद्वारः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आगामी 14 फरवरी को मतदान होना है. इससे पहले चुनाव ड्यूटी में तैनात कार्मिकों के लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान शुरू हो गया है. इसी कड़ी में पौड़ी कलेक्ट्रेट में चुनाव ड्यूटी में तैनात कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट से वोट डाला. वहीं, चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारी अगले तीन दिन तक मतदान कर सकेंगे.
पौड़ी जिला निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने मतदान स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि जिला कार्यालय में तैनात कर्मचारियों ने अपने-अपने विधानसभा वार पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान किया है. जिसमें उन्होंने चुनाव डयूटी आदेश और पहचान पत्र से मतदान किया.