पौड़ी:उत्तराखंड में प्रमोशन में आरक्षण के मामले में लंबी लड़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने प्रमोशन में आरक्षण के फैसले पर रोक लगा दी है, जिससे सामान्य वर्ग के कर्मचारियों में खुशी की लहर है. पौड़ी में उत्तराखंड जनरल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन के कर्मचारियों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. उनका कहना है कि कोर्ट ने सामान्य वर्ग के अधिकारियों और कर्मचारियों के पक्ष में फैसला सुनाया है.
अधिकारियों और कर्मचारियों ने फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला है. कर्मचारियों ने कहा कि इस फैसले के समर्थन में वे नौ फरवरी को कोटद्वार में विजय झुलुस निकालेंगे.