श्रीनगर: प्रदेश में एस्मा लगने के बाद भी विभिन्न विभागों के कर्मचारी पदोन्नति में आरक्षण के विरोध में अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल से टस से मस नहीं हो रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि सरकार चाहे वेतन रोके या एस्मा लगाए, पदोन्नति में जब तक योग्यता को आधार नहीं बनाया जाता, कर्मचारी हड़ताल पर ही रहेंगे.
उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्प्लाइज एसोसिएशन से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी श्रीनगर के तहसील भवन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं. दूसरे दिन भी कर्मचारी अपनी हड़ताल पर डटे रहे. कर्मचारियों ने सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मान लेती, उनकी हड़ताल जारी रहेगी.