उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM से मिले राजकीय मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी, बताई समस्या - धन सिंह रावत

श्रीनगर राजकीय मेडिकल कॉलेज संयुक्त कर्मचारी संघ ने सीएम तीरथ से मुलाकात कर कर्मियों की समस्याओं से अवगत कराया. सीएम तीरथ ने भी कर्मियों के हितों में फैसले लेने की बात कही है.

srinagar
श्रीनगर

By

Published : May 2, 2021, 4:28 PM IST

श्रीनगरःराजकीय मेडिकल कॉलेज संयुक्त कर्मचारी संघ के सदस्यों ने सीएम तीरथ सिंह से मुलाकात की. इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे. कर्मियों ने सीएम तीरथ सिंह रावत को मेडिकल कॉलेज के कर्मियों की समस्याओं से अवगत कराया.

कर्मियों ने कहा कि मेडिकल कॉलेज की स्थापना के समय से दैनिक, नियत, संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों के विनियमितीकरण हेतु एक नियमावली बनाकर सभी कर्मचारियों को पदों के सापेक्ष समायोजित किया जाए. इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने भी कर्मियों का पक्ष रखा. धन सिंह रावत ने बताया कि सीएम तीरथ सिंह रावत ने कर्मियों के हितों में फैसले लेने की बात कही है.

ये भी पढ़ेंः श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के वायरल ऑडियो मामले में दो गिरफ्तार

इस दौरान पौड़ी जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष समपत सिंह रावत, संविदा कर्मियों के अध्यक्ष मनमोहन बर्थवाल, सचिव प्रदीप नेगी समेत कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details