श्रीनगरःहेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि कर्मचारी संघर्ष समिति ने शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई न होने पर विवि प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का कहना है कि गढ़वाल विवि के केंद्रीय विश्वविद्यालय में परिवर्तित होने के बाद भी विवि में कार्यरत शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की समस्या का सामधान नहीं हो पाया है. मांगों को लेकर वो कई बार विवि प्रशासन से मिल चुके हैं. विवि से मौखिक और लिखित आश्वासन मिलने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है.
शिक्षणेत्तर कर्मचारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द से जल्द मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं होती है तो गढ़वाल विवि कर्मचारी संघर्ष समिति के बैनर तले कर्मचारी सत्याग्रह के लिए मजबूर होंगे. इस संदर्भ में गढ़वाल विश्वविद्यालय की कुलपति को भेजे ज्ञापन में गढ़वाल विवि कर्मचारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र सिंह फर्स्वाण, उपाध्यक्ष कमलेश नैथानी, महासचिव सुनील रावत ने कहा कि लंबे समय से विवि में कार्यरत समस्त दैनिक वेतन कर्मियों की रिक्त पदों पर नियुक्ति नहीं हो पाई है. उन्होंने दैनिक वेतन कर्मियों की नियुक्ति तिथि से समायोजन किए जाने की मांग की है.
ये भी पढ़ेंःस्वयं कोर्सेज शिक्षण में श्रीनगर गढ़वाल विवि टॉप 50 में हुआ शामिल