श्रीनगर: कीर्तिनगर तहसील की डागर पट्टी के ग्रामीणों ने कृषि एवं भूमि संरक्षण विभाग के कर्मी पर प्रधानमंत्री किसान योजना में ग्रामीणों से रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. मामले में ग्रामीणों ने कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी के कार्यालय में पहुंच कर जम कर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया. मामले में बीएसए पद पर तैनात विपिन कुमाई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
डागर पट्टी के ग्रामीणों ने कृषि एवं भूमि सुधार विभाग के बीएसए पद पर तैनात विपिन कुमाई नाम के कर्मी पर योजना के बदले रुपये लेने का आरोप लगाया है. जब इस संबंद्ध में यूकेडी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने संबंधित व्यक्ति की शिकायत उपजिलाधिकारी से की तो कर्मी ने उन्हें फोन पर धमकाया, जिसका ऑडियो भी रिकॉर्ड किया गया है. मामले में ग्रामीणों ने संबधित विभाग में जमकर हंगामा किया.