कोटद्वार:राष्ट्रीय राजमार्ग- 534 पर बसे आमसौड गांव में हाथियों ने देर रात जमकर उत्पात मचाया. हाथियों के झुंड ने गेहूं की फसल को रौंदकर बर्बाद कर डाली. जिसके बाद परेशान किसानों ने वन विभाग से उचित मुआवजे की मांग की है.
बता दें, लैंसडाउन-15 भाग के जंगल से सटे गांव में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. देर रात को भी हाथियों ने सैन्य क्षेत्र रामपुर दुगड्डा आर्म्स और झंडी चोर क्षेत्र में गेहूं की फसल को तहस-नहस कर दिया. जिससे क्षेत्र के किसानों में वन विभाग के प्रति खासा रोष है. वहीं किसानों ने वन विभाग से हाथियों से निजात दिलाने व बर्बाद हुई फसल का मुआवजा देने की मांग की है.