उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार में राहगीरों को गजराज ने खूब दौड़ाया, वीडियो वायरल

सिद्धबली मंदिर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग- 534 पर देर शाम को सैर सपाटा करने वाले लोगों को गजराज ने खूब दौड़ाया. हालांकि, कुछ देर बाद हाथी वापस जंगल की ओर लौट गया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

Kotdwar elephant terror
लोगों के पीछे पड़ा हाथी

By

Published : Sep 10, 2020, 11:23 PM IST

कोटद्वार: लैंसडाउन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के सिद्धबली मंदिर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-534 पर देर शाम को सैर सपाटा करने वाले लोगों को गजराज ने दौड़ाया. हाथी जंगल से निकलकर हाईवे की ओर आ गया था. ऐसे में लोगों ने किसी तरह भागकर हाथी से अपनी जान बचाई. वहीं, हाथी के जंगल में वापस लौटने के बाद ही लोगों ने राहत की सांस ली.

लोगों के पीछे पड़ा हाथी.

गौर हो कि लैंसडाउन वन प्रभाग गजराज के लिए सबसे सुरक्षित स्थान माना जाता है. लैंसडाउन वन प्रभाग में दर्जनों गजराज अपने परिवार के साथ निवास करते हैं. ऐसे में लैंसडाउन वन प्रभाग के अंदर से गुजरने वाली सड़कों पर सैर सपाटा करना कभी भी लोगों के लिए भारी पड़ सकता है. लेकिन वन विभाग के द्वारा लगाये गए सूचना बोर्ड के बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं होते.

पढ़ें-थराली: कार खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

इसका जीता जागता उदाहरण गुरुवार देर शाम देखने को मिला जब सिद्धबली मंदिर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर सैर सपाटा करने वाले लोगों के पीछे हाथी दौड़ने लगा. ऐसे में लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. वहीं, हाथी के जंगल में वापस लौटने के बाद ही लोगों ने राहत की सांस ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details