कोटद्वार: लैंसडौन वन प्रभाग के सुखरो बीट में करीब हाथी के बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. वहीं, हाथी के बच्चे की मौत के बाद वन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर हाथी के बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर रही है. साथ ही वन विभाग मौत के कारणों की पड़ताल में जुट गया है.
लैंसडौन वन प्रभाग के सुखरौ बीट में करीब 6 साल के हाथी के एक बच्चे की मौत होने से वन विभाग के अधिकारियों के हाथ- पांव फूले हुए हैं.आनन-फानन में वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर हाथी के बच्चे के शव को कब्जे में ले लिया है. जानकारी के मुताबिक, हाथी और बच्चा देर रात से सुखरौ नदी क्षेत्र में घूमते दिखाई दिए थे. वहीं, हाथी के बच्चे की मौत से चर्चाओं का बाजार गर्म है. लोग पॉलीथिन खाने से मौत की अटकलें लगा रहे हैं.