उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: हाथी के बच्चे की मौत से वन महकमे में मचा हड़कंप - Kotdwar Lansdowne Forest Division

लैंसडौन वन प्रभाग के सुखरौ बीट में करीब एक 6 साल के हाथी के बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. वहीं, हाथी के बच्चे की मौत के बाद वन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

elephant cub dies in kotdwar
हाथी के बच्चे की मौत से वन महकमे में मचा हड़कंप.

By

Published : Dec 10, 2019, 3:48 PM IST

कोटद्वार: लैंसडौन वन प्रभाग के सुखरो बीट में करीब हाथी के बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. वहीं, हाथी के बच्चे की मौत के बाद वन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर हाथी के बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर रही है. साथ ही वन विभाग मौत के कारणों की पड़ताल में जुट गया है.

हाथी के बच्चे की मौत से वन महकमे में मचा हड़कंप.

लैंसडौन वन प्रभाग के सुखरौ बीट में करीब 6 साल के हाथी के एक बच्चे की मौत होने से वन विभाग के अधिकारियों के हाथ- पांव फूले हुए हैं.आनन-फानन में वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर हाथी के बच्चे के शव को कब्जे में ले लिया है. जानकारी के मुताबिक, हाथी और बच्चा देर रात से सुखरौ नदी क्षेत्र में घूमते दिखाई दिए थे. वहीं, हाथी के बच्चे की मौत से चर्चाओं का बाजार गर्म है. लोग पॉलीथिन खाने से मौत की अटकलें लगा रहे हैं.

पढ़ें-होनहार छात्र अद्वैत क्षेत्री को CM ने दी बधाई, बनाई है हवा से चलने वाली बाइक

वहीं, वन विभाग के एसडीओ गिरीश चंद्र बेलवाल का कहना है कि प्रथम दृष्टया में हाथी के बच्चे ने चारापत्ती में कुछ खा लिया होगा, जिससे उसकी मौत हो गयी होगी. हाथी के बच्चे के शव को कब्जे में ले लिया गया है. उनका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी मौत के कारणों का सटीक पता लग पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details