श्रीनगरःकीर्तिनगर ब्लॉक के भड़ोली गांव के एक व्यक्ति को विद्युत विभाग ने 9 लाख 94 हजार रुपये का बिल थमाया है. जिसके बाद पूरा परिवार सदमे में हैं. मामले को लेकर स्थानीय लोगों और जन प्रतिनिधियों ने विद्युत वितरण खंड श्रीनगर में विरोध-प्रदर्शन का ऐलान किया है.
दरअसल, बागवान के भड़ोली गांव के नरेंद्र सिंह का एक महीने का बिजली का बिल 9 लाख 94 हजार रुपये आया है. मामले में सामाजिक कार्यकर्ता गणेश भट्ट ने बताया की पीड़ित का फरवरी महीने में 9 हजार रुपये बिल आया था. जिस पर विभाग ने पीड़ित के घर में चेक मीटर भी लगवाया, लेकिन एक बार फिर पीड़ित को 9 लाख 94 हजार का बिल थमा दिया है. जबकि पूरे लॉकडाउन में कोई भी व्यक्ति विभाग की तरफ से रीडिंग नोट करने नहीं आया.