पौड़ी:जिला मुख्यालय में ऊर्जा निगम के लिये सर्किट हाउस समेत आधा दर्जन विभाग बड़े बकायेदार बने हुए हैं. इन विभागों ने हजारों रुपए का बिल भुगतान लंबे समय से नहीं किया है. इसमें राज्य सम्पत्ति विभाग के अंतर्गत सर्किट हाउस पौड़ी, सीएचसी चाकीसैंण, बीएसएनएल समेत कई विभाग शामिल हैं. विद्युत विभाग ने अब बकायदारों पर कार्रवाई की रणनीति बनाई है.
ऊर्जा निगम के एसडीओ पौड़ी आरपी नौटियाल ने बताया कि पुलिस, कोषागार समेत कई बड़े विभागों को विद्युत विभाग बिजली बिल भुगतान करने के लिये कई दफा नोटिस थमा चुका है. लेकिन हजारों रुपये के बकायदार बने विभाग बिल जमा करने में आनाकानी कर रहे हैं. कई विभागों पर लाखों तो कई पर हजारों रुपये का बकाया चढ़ चुका है.
बिजली बिल का सबसे अधिक भुगतान सर्किट हाउस पौड़ी को करना है. इस पर करीब डेढ़ लाख का बिल पेंडिंग है. इसी तरह से पुलिस विभाग पर 92 हजार, सीएचसी चाकीसैंण पर 90 हजार, बीएसएनएल पर करीब 66 हजार, कोषागार पर 50 हजार तथा सीएचसी पाबौ पर 45 हजार का बकाया है. ऐसे में इन बकायदार विभागों से बिल की रिकवरी करना विद्युत विभाग के लिये सबसे बडी परेशानी इन दिनों बनी हुई है.