श्रीनगर: प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की श्रीनगर इकाई में शुक्रवार को व्यापार सभा के चुनाव सम्पन्न हो गए, जिसमें अध्यक्ष पद पर दो और महासचिव पद पर भी दो लोगों के बीच सीधा मुकाबला था. व्यापार मंडल की श्रीनगर इकाई में हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर दिनेश पंवार और महासचिव पद पर अमित बिष्ट ने जीत दर्ज की. इस चुनाव में 647 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया.
व्यापार सभा के इस चुनाव में मतदान में अध्यक्ष पद पर हिमांसु अग्रवाल को 304 और दिनेश असवाल को 337 मत पड़े, जिसमें दिनेश असवाल अध्यक्ष पद पर काबिज हुए. इसी तरह महासचिव पद पर अमित बिष्ट को 422 और धीरेंद्र रावत को 215 मत पड़े, जिसमें अमित बिष्ट ने जीत हासिल की.