कोटद्वार: लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार से कोटद्वार, यमकेश्वर और लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्रों में आज 234 पोलिंग पार्टियां रवाना की गई हैं.
बता दें कि लैंसडाउन विधानसभा और यमकेश्वर विधानसभा में कई पोलिंग बूथ सड़क से 5 से 6 किमी की दूरी पर हैं. जिसके लिए 428 पोलिंग पार्टियां रवाना होनी हैं. जिसमें से मंगलवार को 234 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है. शेष 194 पोलिंग पार्टी 10 अप्रैल यानी बुद्धवार को रवाना की जाएगी.