उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निर्वाचन आयोग की तैयारियां पूरी, गढ़वाल लोकसभा सीट के लिए 234 पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना

राजकीय महाविद्यालय से कोटद्वार, यमकेश्वर और लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्रों में आज 234 पोलिंग पार्टियां रवाना की गई हैं.

निर्वाचन आयोग

By

Published : Apr 9, 2019, 1:20 PM IST

कोटद्वार: लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार से कोटद्वार, यमकेश्वर और लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्रों में आज 234 पोलिंग पार्टियां रवाना की गई हैं.

बता दें कि लैंसडाउन विधानसभा और यमकेश्वर विधानसभा में कई पोलिंग बूथ सड़क से 5 से 6 किमी की दूरी पर हैं. जिसके लिए 428 पोलिंग पार्टियां रवाना होनी हैं. जिसमें से मंगलवार को 234 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है. शेष 194 पोलिंग पार्टी 10 अप्रैल यानी बुद्धवार को रवाना की जाएगी.

गढ़वाल लोकसभा सीट के लिए 234 पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना

यह भी पढ़ें- आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर, 11 अप्रैल को प्रदेश की पांचों सीटों पर वोटिंग

पौड़ी सहायक निर्वाचन अधिकारी एसके बर्नवाल का कहना है कि गढ़वाल लोकसभा सीट की 3 विधानसभाओं के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है. जिसमें यमकेश्वर विधानसभा के लिए 130 पोलिंग पार्टियां, लैंसडाउन विधानसभा के लिए 103 पार्टियां और कोटद्वार विधानसभा के लिए एक पार्टी को रवाना किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details