उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या, मामला दर्ज - श्रीनगर में बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या

श्रीनगर विधानसभा के पाबौ से 15 किलोमीटर दूर बगड़ गांव में 78 साल की सावित्री देवी की हत्या हुई है. महिला के सिर पर भारी भरकम लाठी से वार किया गया है.

Pabau woman murder
श्रीनगर में बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या

By

Published : Dec 22, 2021, 9:36 PM IST

Updated : Dec 22, 2021, 9:53 PM IST

श्रीनगरःपाबौ के बगड़ गांव में 78 साल की महिला की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि महिला के सिर पर किसी भारी चीज से वार किया गया है. जिसकी वजह से बुजुर्ग महिला की मौत हुई है. पुलिस ने मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, घटना श्रीनगर विधानसभा के पाबौ से 15 किलोमीटर दूर बगड़ गांव की है, जहां 78 साल की सावित्री देवी पर किसी ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पौड़ी जिला अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी में 17 साल की किशोरी से दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर भेजा जेल

पौड़ी एसएसपी यशवंत सिंह चौहान (Pauri SSP Yashwant Singh Chauhan) ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि महिला के सिर पर भारी भरकम लाठी से वार किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा. प्रथम दृष्टिया पुलिस इसे हत्या मानते हुए अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है.

Last Updated : Dec 22, 2021, 9:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details