श्रीनगरःपाबौ के बगड़ गांव में 78 साल की महिला की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि महिला के सिर पर किसी भारी चीज से वार किया गया है. जिसकी वजह से बुजुर्ग महिला की मौत हुई है. पुलिस ने मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, घटना श्रीनगर विधानसभा के पाबौ से 15 किलोमीटर दूर बगड़ गांव की है, जहां 78 साल की सावित्री देवी पर किसी ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पौड़ी जिला अस्पताल भेज दिया है.