उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ीः बुजुर्ग महिला को गुलदार ने बनाया निवाला - बालमती देवी

पौड़ी के पाबौ क्षेत्र में भी एक 74 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर गुलदार ने हमला कर उसे अपना निवाला बना लिया. पौड़ी में गुलदार हमले की पिछले एक हफ्ते में दूसरी घटना है.

Pauri
पौड़ी

By

Published : Jul 4, 2021, 7:00 PM IST

पौड़ीः जिले में गुलदार के हमलों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते रोज कोट ब्लॉक में एक युवक को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया था. वहीं अब पाबौ क्षेत्र में भी एक 74 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर गुलदार ने हमला कर उसे अपना निवाला बनाया है. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. वहीं लगातार बढ़ रहे गुलदार के हमलों के बाद अब वन महकमा भी लोगों को सतर्क रहने के लिए जागरूक कर रहा है.

विकासखंड पाबौ के अंतर्गत ग्राम सभा तिमलखाल के उकाल गांव में 74 वर्षीय बालमती देवी को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया. पाबौ चौकी इंचार्ज सूरज शर्मा ने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक महिला पिछले कई सालों से अकेले रह रही थी.

ये भी पढ़ेंः श्रीनगर: डांग इलाके में गुलदार की मौजूगी से ग्रामीणों में दहशत

घटना का खुलासा तब हुआ जब दूसरे गांव की एक महिला बुजुर्ग महिला को खाना देने के लिए उसके घर पहुंची. घर के पास ही बुजुर्ग महिला का शव पड़ा था. इसके बाद महिला ने ग्रामीणों और पुलिस को घटना की सूचना दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details