श्रीनगर: पौड़ी जिले के कीर्तिनगर ब्लॉक में आपदा प्रभावित गोदी कोठार गांव (disaster affected godi kothar village) में एक बुजुर्ग महिला मलबे में दब गई थी. आखिरकार तीन दिन बाद एसडीआरएफ टीम ने शव को मलबे (SDRF team rescue dead body from debris) से बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि बचनी देवी (67) बीते 20 अगस्त की रात को कोठार गांव में आई दैवीय आपदा (Divine disaster in Kothar village) में मलबे के नीचे दब गई थी. तीन दिन चले सर्च ऑपरेशन में आज एसडीआरएफ टीम को बचनी देवी का शव मलबे के नीचे मिला.
इसके साथ ही इसी कोठार गांव के तीन परिवारों को जिला प्रशासन ने फौरी तौर पर आर्थिक मदद दी है. तीनों परिवारों का घर आपदा की भेंट चढ़ चुका है. इसके साथ ही डागर क्षेत्र ओर बढियारगढ़ इलाकों में कई हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि आपदा की भेंट चढ़ चुकी. इसके अलावा आधा दर्जन गांवों में तीन दिन बाद भी पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से सुचारू नहीं हो पाया है.
ग्वाड़ गांव से भी महिला का शव बरामद:टिहरी के ग्वाड़ गांव में मलबे में दबे एक ही परिवार के पांच लोगों में से एक महिला का शव मिला है. महिला की पहचान 60 वर्षीय मगनी देवी के रूप में हुई है. बाकी लापता चार लोगों की तलाश जारी है. यही नहीं, देहरादून के रायपुर थानो-मार्ग पर सोडा सरोली पुल के नीचे से एसडीआरएफ ने शव का एक हाथ भी बरामद किया है. इस पुल के नीचे से बह रही नदी सरखेत और ग्वाड़ से होते हुए आती है, ऐसे में संभावना है कि ये अंग भी मलबे में दबे लोगों में से किसी का हो सकता है.
इसे भी पढ़ें-यमकेश्वर ब्लॉक के मोहनचट्टी में फंसे कई लोग, SDRF ने 20 लोगों को किया रेस्क्यू