उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चौरास: बस की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, बैक करने के दौरान हुआ हादसा

टिहरी के चौरास क्षेत्र में बस की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हो गई. बस बैक करने के दौरान ये हादसा हुआ. बुजुर्ग चमोली के थराली का रहना वाला है.

Elder Kedar Singh
बुजुर्ग केदार सिंह

By

Published : Feb 23, 2022, 5:35 PM IST

श्रीनगरः टिहरी के कीर्तिनगर ब्लॉक के चौरास क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में एक 62 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई. हादसा उस दौरान हुआ जब बस चालक बैक करते हुए 62 वर्षीय बुजुर्ग को रौंद दिया. इसके बाद बुजुर्ग को अस्पताल पंहुचाया गया, लेकिन बुजुर्ग की मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, 62 साल के चमोली के थराली के रहने वाले बुजुर्ग केदार सिंह का मंडी कॉलोनी में मकान बन रहा है. मकान को देखने के लिए ही केदार सिंह चौरास आए थे. लेकिन तभी पैदल चलते समय उनके साथ हादसा हो गया. हादसे के बाद बस चालक ही उन्हें अस्पताल ले गया. लेकिन वहां पहुंचते ही उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बेस अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंः पैसों की लालची मां रोज नाबालिग बेटी के जिस्म का करती थी सौदा, 3 बार करा चुकी है शादी

वहीं, कीर्तिनगर कोतवाली के एसएसआई धनराज बिष्ट ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी जा चुकी है. अभी तक घटना के बाद किसी ने भी कोई तहरीर नहीं दी है. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details