श्रीनगरः टिहरी के कीर्तिनगर ब्लॉक के चौरास क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में एक 62 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई. हादसा उस दौरान हुआ जब बस चालक बैक करते हुए 62 वर्षीय बुजुर्ग को रौंद दिया. इसके बाद बुजुर्ग को अस्पताल पंहुचाया गया, लेकिन बुजुर्ग की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, 62 साल के चमोली के थराली के रहने वाले बुजुर्ग केदार सिंह का मंडी कॉलोनी में मकान बन रहा है. मकान को देखने के लिए ही केदार सिंह चौरास आए थे. लेकिन तभी पैदल चलते समय उनके साथ हादसा हो गया. हादसे के बाद बस चालक ही उन्हें अस्पताल ले गया. लेकिन वहां पहुंचते ही उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बेस अस्पताल भेज दिया है.