उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिक्षा सचिव ने राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी का किया निरीक्षण

पौड़ी जिले के राजकीय इंटर कॉलेज का आज शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं से वर्चुअल क्लासेस की बारे में जानकारी ली.

Education Secretary
शिक्षा सचिव ने विद्यालय का किया निरीक्षण

By

Published : Dec 11, 2020, 6:04 PM IST

पौड़ी: उत्तराखंड के शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी नगर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कॉलेज में संचालित हो रही वर्चुअल क्लासेस में बैठे बच्चों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा. छात्रों से बातचीत करते हुए शिक्षा सचिव ने कहा कि क्लास में शिक्षक की तरफ से किसी तरह की समस्याएं आती हैं तो बच्चों के भविष्य को देखते हुए उन्हें बदल दिया जाएगा.

इस दौरान शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि कोरोना के चलते सबसे ज्यादा प्रभाव शिक्षण संस्थानों पर पड़ा है. 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए उन्होंने फैसला लिया है कि उनकी कक्षाओं का संचालन शुरू किया जाए. जिसकी शुरुआत बीते दो नवंबर से कर दी गई है. वहीं, आज राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी में भी उन्होंने वर्चुअल क्लास का निरीक्षण किया. यदि बच्चों के समक्ष पढ़ाई को लेकर कोई समस्या आती है तो उसका भी निवारण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :गढ़वाल विवि में होगी स्थायी अधिकारियों की नियुक्ति, आज से साक्षात्कार शुरू

विद्यालय के प्रधानाचार्य विमल चंद बहुगुणा ने बताया कि उत्तराखंड के शिक्षा सचिव की ओर से उनके विद्यालय का निरीक्षण किया गया है. यहां पर संचालित हो रही वर्चुअल क्लासेस में भी खुद प्रतिभाग किया और बच्चों के समक्ष आने वाली समस्याओं की भी जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details