पौड़ी: उत्तराखंड के शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी नगर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कॉलेज में संचालित हो रही वर्चुअल क्लासेस में बैठे बच्चों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा. छात्रों से बातचीत करते हुए शिक्षा सचिव ने कहा कि क्लास में शिक्षक की तरफ से किसी तरह की समस्याएं आती हैं तो बच्चों के भविष्य को देखते हुए उन्हें बदल दिया जाएगा.
इस दौरान शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि कोरोना के चलते सबसे ज्यादा प्रभाव शिक्षण संस्थानों पर पड़ा है. 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए उन्होंने फैसला लिया है कि उनकी कक्षाओं का संचालन शुरू किया जाए. जिसकी शुरुआत बीते दो नवंबर से कर दी गई है. वहीं, आज राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी में भी उन्होंने वर्चुअल क्लास का निरीक्षण किया. यदि बच्चों के समक्ष पढ़ाई को लेकर कोई समस्या आती है तो उसका भी निवारण किया जाएगा.