उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रमोशन को लेकर एजुकेशन मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन ने किया कार्य बहिष्कार

उत्तराखंड में एक महीने पहले सभी वरिष्ठ सहायक से प्रधान सहायक की पदोन्नति की सूची जारी की गई थी, लेकिन आज तक उनकी पदस्थापना नहीं हो पाई है. जिसके विरोध में एजुकेशन मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन की ओर से 2 दिनों के लिए कार्य बहिष्कार किया है.

pauri
प्रधान सहायक की पदोन्नति में लेट

By

Published : Jul 29, 2020, 4:50 PM IST

पौड़ी: उत्तराखंड में वरिष्ठ सहायक से प्रधान सहायक की पदोन्नति सूची जारी होने के एक महीने बाद भी प्रमोशन नहीं हो पाया है. जिसके विरोध में एजुकेशन मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन की ओर से दो दिनों के लिए कार्य बहिष्कार किया है. वहीं, संगठन के मंडलीय सचिव ने बताया कि एक महीने पहले सभी वरिष्ठ सहायक से प्रधान सहायक की पदोन्नति की सूची जारी की गई थी, लेकिन आज तक उनकी पदस्थापना नहीं हो पाई है. जल्द ही निदेशालय पदस्थापना नहीं करता है तो इसके विरोध में आगे रणनीति तैयार करेंगे.

पढ़ें:खुशखबरी: आज से शुरू होगी देहरादून से टिहरी, श्रीनगर और गौचर के लिए हवाई सेवा

एजुकेशन मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के मंडलीय सचिव सीताराम पोखरियाल ने बताया कि निदेशालय की ओर से 30 जून को उत्तराखंड के 360 प्रधान सहायक से वरिष्ठ सहायक की पदोन्नति की सूची जारी की गई थी. लेकिन करीब 1 महीने बीतने के बाद भी पदोन्नति स्थापना नहीं की गई. जिसके विरोध में आज से 2 दिनों तक सभी कार्यालयों विद्यालयों में मिनिस्ट्रियल संवर्ग के पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा पूर्ण कार्य बहिष्कार किया जाएगा. जल्द ही निदेशालय की ओर से उनकी एकमात्र मांग को पूरा नहीं किया जाता है तो वह अपने संगठन के सदस्यों के साथ आगे की रणनीति बनाएंगे और आंदोलन की तैयारी भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details