श्रीनगर:चमोली आपदा में हो रही बयानबाजी पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कोई अधिकार नहीं है कि वो चमोली आपदा पर टिप्पणी करें, क्योंकि कांग्रेस शासनकाल में केदारनाथ आपदा आई थी, उसमें खुद सरकार के कार्यों पर सवाल खड़े हुए थे.
कांग्रेस चमोली आपदा पर कर रही राजनीति: धन सिंह रावत - uttarakhand political news
उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार ने एक घंटे में ही चमोली आपदा में कार्य शुरू कर दिया था. मुख्यमंत्री खुद आपदा के एक घंटे बाद से आज तक राहत-बचाव की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत
पढ़ें:विवाहिता ने ससुरालियों पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप, मुकदमा दर्ज
उन्होंने कहा कि कांग्रेस चमोली आपदा पर सिर्फ राजनीति कर रही है. जबकि 2013 में केदारनाथ में आई आपदा में कांग्रेस की सरकार थी और राहत-बचाव कार्य की पोल उस समय खुल गई थी. वहीं सरकार की नींद आपदा के तीन दिन बाद खुली. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में लापरवाही से कार्य नहीं होता है. चमोली आपदा में सरकार हर संभव मदद कर रही है.
Last Updated : Feb 19, 2021, 6:06 AM IST