श्रीनगर:पौड़ी जिले में जल्द ही सरकारी स्कूलों का कायाकल्प होने जा रहा है. सूबे के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने पौड़ी जिले की थलीसैंण, पाबौ और खिर्सू विकासखंड के आठ स्कूलों के लिए करीब दो करोड़ रुपए की धनराशि अवमुक्त की है. इस पैसे से एक तरफ जहां स्कूलों की जीर्णोद्धार किया जाए, वहीं स्कूलों में छात्र-छात्राओं के लिए सुविधा भी जुटाई जाएगी.
जिन आठ स्कूलों की ये धन मिलेगा, उसमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय ओड़लीनादा के लिए के लिए 34 लाख 74 हजार, छानी के लिए 34 लाख 19 हाजर, मंदोली के लिए 16 लाख 80 हजार, सौड़ गजेली के लिए 18 लाख 25 हजार, सौडू (क्वील) के लिए 17 लाख 65 हजार, कुठ के लिए 26 लाख 5 हजार, रिखोली के लिए 26 लाख 5 हजार और कठयूड़ के लिए 26 लाख 5 हजार रुपए आवंटित किए गए हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी