उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में आठ सरकारी स्कूलों को होगा कायाकल्प, सरकार ने जारी किए 2 करोड़ रुपए - श्रीनगर लेटेस्ट न्यूज

लंबे समय से जर्जर हालत में पड़े पौड़ी जिले के आठ स्कूलों का जल्द ही कायाकल्प होने वाला है. क्योंकि इन स्कूलों के जीर्णोद्धार के लिए करीब दो करोड़ रुपए बजट जारी किया है. क्षेत्रवासियों ने सरकार के इस फैसले पर खुशी जाहिर की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 25, 2023, 3:23 PM IST

श्रीनगर:पौड़ी जिले में जल्द ही सरकारी स्कूलों का कायाकल्प होने जा रहा है. सूबे के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने पौड़ी जिले की थलीसैंण, पाबौ और खिर्सू विकासखंड के आठ स्कूलों के लिए करीब दो करोड़ रुपए की धनराशि अवमुक्त की है. इस पैसे से एक तरफ जहां स्कूलों की जीर्णोद्धार किया जाए, वहीं स्कूलों में छात्र-छात्राओं के लिए सुविधा भी जुटाई जाएगी.

जिन आठ स्कूलों की ये धन मिलेगा, उसमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय ओड़लीनादा के लिए के लिए 34 लाख 74 हजार, छानी के लिए 34 लाख 19 हाजर, मंदोली के लिए 16 लाख 80 हजार, सौड़ गजेली के लिए 18 लाख 25 हजार, सौडू (क्वील) के लिए 17 लाख 65 हजार, कुठ के लिए 26 लाख 5 हजार, रिखोली के लिए 26 लाख 5 हजार और कठयूड़ के लिए 26 लाख 5 हजार रुपए आवंटित किए गए हैं.
पढ़ें-त्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड के सभी स्कूलों का सुधारीकरण किया जाएगा. तीनों विकासखंडों में स्कूलों के विकास के लिए दो करोड़ की राशि दी गई है. खिर्सू के मंडल अध्यक्ष रमेश मंद्रवाल, पाबों के मंडल अध्यक्ष नरेंद्र भंडारी और थलीसैंण के मंडल अध्यक्ष नवीन जोशी ने इसके लिए शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है.

तीनों ने कहा कि इन स्कूलों के लिए जीर्णोद्धार की मांग लंबे समय से की जा रही थी. इन विद्यालयों के भवन जर्जर अवस्था में है, जिन्में कभी दुर्घटना हो सकती है. हालांकि सरकार की तरफ बजट जारी कर दिया गया है, जल्द ही इन स्कूलों की जीर्णोद्धार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details