उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'कोई भी बच्चा ना छूटे इस बार, शिक्षा पर है सबका अधिकार' - kotdwar news

महिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्था कोटद्वार से कोई भी बच्चा ना छूटे इस बार, शिक्षा पर है सबका अधिकार' कार्यक्रम शुरू किया. इस दौरान कई बच्चों को कॉपी, किताब और ड्रेस वितरित की गई.

'कोई भी बच्चा ना छूटे इस बार, शिक्षा पर है सबका अधिकार' कार्यक्रम की शुरुआत

By

Published : Jul 28, 2019, 7:07 AM IST

कोटद्वार:महिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्था की ओर से नई पहल शुरू की गई. जिसमें 'कोई भी बच्चा ना छूटे इस बार, शिक्षा पर है सबका अधिकार' कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि इस संस्था को ये प्रोजेक्ट चलाने के लिए सरकार ने कोई अनुदान नहीं दिया, संस्था ने अपने संसाधनों से ये मुहिम शुरू की है.

'कोई भी बच्चा ना छूटे इस बार, शिक्षा पर है सबका अधिकार' कार्यक्रम की शुरुआत


कोटद्वार नगर के ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम के दौरान महिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्थान की अध्यक्ष अनुकृति गुंसाईं ने नई पहल शुरू की. जिसमें 'कोई भी बच्चा ना छूटे इस बार, शिक्षा पर है सबका अधिकार' कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर उत्तराखंड सरकार के वन मंत्री हरक सिंह रावत सहित क्षेत्र के कई और गणमान्य लोग मौजूद रहे.

पढ़ेंः एक बार फिर से सोशल मीडिया पर छाई उत्तरा पंत, इशारों में सीएम त्रिवेंद्र को लेकर कही ये बात


इस दौरान संस्था द्वारा कई गरीब बच्चों को कॉपी-किताब और ड्रेस वितरित किये गए. अनुकृति गुसाईं ने बताया कि संस्था का उद्देश्य झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बच्चों को शिक्षा दिलाना है. उन्होंने कहा कि बाल कल्याण के क्षेत्र में हम काम करना चाहते थे और इस प्रोजेक्ट को कोटद्वार से शुरू किया है. संस्था के सेंटर हैं, जहां गरीब बच्चों को शिक्षा दिलाई जाएगी. ताकि इन बच्चों का भविष्य शिक्षा के क्षेत्र में विकसित हो सके.

पढ़ेंः प्राथमिक विद्यालयों में शुरू हुआ गढ़वाली पाठ्यक्रम, शिक्षक और बच्चे ले रहे हैं रुचि


कार्यक्रम में पहुंचे वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि ऐसे बच्चे जो स्कूल नहीं जा सकते, उनके लिए निशुल्क शिक्षा ही नहीं उनके लिए कॉपी, किताब और ड्रेस उपलब्ध करके संस्था ने बेहद अच्छा कदम उठाया है. इस संस्था को इस प्रोजेक्ट को चलाने के लिए सरकार ने कोई अनुदान नहीं दिया है. अपने संसाधनों से महिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्था ने ये मुहिम शुरू की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details