श्रीनगर: गाय हमारे स्वास्थ्य के लिए हमेशा से ही हितकारी रही है. वहीं, श्रीनगर में सरस मेले में गोबर से बने गमले लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. जहां एक ओर गाय के गोबर का प्रयोग हर्बल खाद और दवा में किया जा रहा है. वहीं, इसके गोबर से गमले भी तैयार किए जा रहे हैं. जो लोगों को खासा पसंद आ रहे हैं. इससे लोगों को एक और नया रोजगार मुहैया हो पा रहा है.
इन दिनों श्रीनगर में सरस मेला चल रहा है. इस मेले में सबसे ज्यादा ध्यान लोगों का गोबर से बने गमले खींच रहे हैं. ये गमले कम जगह घेरने के कारण लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. वहीं, तीन साइज में मिलने वाले इन गमलों की कीमत भी बेहद कम है. सबसे छोटे साइज का गमला मात्र 10 रुपये में, मिडिल साइज का गमला 15 रुपये में और सबसे बड़ा गमला 20 रुपये में उपलब्ध हो रहा है. वहीं, इन गमलों को बनाने की मशीन की कीमत मात्र 25 हजार रुपये है.