श्रीनगर: प्राकृतिक जल स्रोतों को लेकर केंद्रीय गढ़वाल विवि. भू विज्ञान के शोधकर्ता ने बड़ा खुलासा किया है. केंद्रीय गढ़वाल विवि. भू विज्ञान के शोधकर्ता ने बताया कि प्राकृतिक जल स्रोतों के लिए भूकंप वरदान साबित होता है. शोध में पता चला है कि प्राकृतिक जलधाराओं के लिए भूकंप से होने वाली हलचल अच्छी होती है.
भूकंप के झटकों से बनने वाली दरारों के सहारे बारिश का पानी जमीन के अंदर पहुंचता है, जो जल धाराओं के रूप में जमीन से बाहर भी निकलता है. केंद्रीय गढ़वाल विवि भूविज्ञान के शोधकर्ता डॉ आकाश मोहन रावत, विवि. के टिहरी परिसर के भू वैज्ञानिक प्रो एसएस बागड़ी, राष्ट्रीय जल विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ सुधीर कुमार, भारतीय वन्यजीव संस्थान की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ रुचि बडोला का ये शोध नेचर पत्रिका में भी प्रकाशित हो चुका है. शोधकर्ता डॉ आकाश मोहन रावत के अनुसार जहां-जहां थ्रस्ट लाइन हैं, वहां प्राकृतिक पेयजल स्रोत्र भरपूर मात्रा में है.