उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: कोरोना के चलते हफ्ते में दो दिन खुली रहेगी ओपीडी - श्रीनगर न्यूज

कोरोनाकाल में मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल की ओपीडी में कुछ बदलाव किया गया है. कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने ये फैसला लिया है.

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज

By

Published : Aug 31, 2020, 3:09 PM IST

Updated : Sep 1, 2020, 10:13 AM IST

श्रीनगर: उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सरकारी हॉस्पिटल के डॉक्टर और स्टाफ भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. हाल ही में वीर चंद सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल की आवासीय कॉलोनी में कोरोना के कई मामले सामने आए हैं. इसी को ध्यान रखते हुए मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल की ओपीडी में कुछ बदलाव किया गया है. अब सभी विभागों की ओपीडी हफ्ते में दो दिन खुलेगी.

चिकित्सा अधीक्षक ने दिए आदेश.

पढ़ें-रुड़की: पार्षदों ने की बोर्ड की बैठक कराने की मांग

यहां देखे किसी दिन किस विभाग की ओपीडी खुलेगी

  • सोमवार और गुरुवार को सर्जरी, अस्थि रोग, ईएनटी (नाक, कान औ गला), फिजियोथेरेपी विभाग में अपीडी संचालित होगी.
  • मंगलवार और शुक्रवार को मेडिसिन, चर्म रोग, नेत्र रोग और रेडियोथेरेपी विभाग खुला रहेगा.
  • बुधवार और शनिवार को स्त्री एंव प्रसूता, बाल रोग, मनोरोग और दंत रोग का विभाग खुला रहेगा.

इसको लेकर बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक केपी सिंह ने आदेश जारी कर दिया है. ऐसा कोविड संक्रमण के मामलों के कारण किया गया है. आदेश में साफ किया गया है कि डॉक्टरों की इमरजेंसी सेवा 24x7 रहेगी. सप्ताहिक ओपीडी के अलावा प्रत्येक विभाग के डॉक्टर कार्य दिवस के दिन मोबाइल के माध्यम से मरीजों को परामर्श देते रहेंगे. जिसके लिए उन्हें स्मार्ट फोन भी दिया जाएगा.

Last Updated : Sep 1, 2020, 10:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details