उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में जल्द बनेंगे ई राशन कार्ड, पहले के कार्डों में खुल रहा घोटाला - ऑनलाइन होंगे राशन कार्ड

श्रीनगर में एक देश एक राशन कार्ड के तहत पुराने राशन कार्डों को तेजी के साथ ऑनलाइन किया जा रहा है. ऑनलाइन हो रहे राशन कार्डों में उपभोक्ता द्वारा हो रहे घोटालों का भी खुलासा हो रहा है.

e-ration-card
e-ration-card

By

Published : Mar 16, 2021, 2:23 PM IST

श्रीनगर:एक देश एक राशन कार्ड के तहत श्रीनगर में पुराने राशन कार्डों को तेजी के साथ ऑनलाइन किया जा रहा है. ऑनलाइन हो रहे राशन कार्डों में ये भी पता चल रहा है कि कई उपभोक्ता इन राशन कार्डों का गलत उपयोग कर रहे थे. ऐसा इसलिए कि अभी तक श्रीनगर में 12 हजार राशन कार्ड थे, जो अब घटकर 7 हजार हो गए हैं. साथ में विभाग राशन डीलरों को नए राशन कार्ड भी प्रदान कर रहा है.

जल्द बनेंगे ई राशन कार्ड

श्रीनगर में 32 सस्ते गले की दुकानें हैं. इनमें से 7 विक्रेताओं को ऑनलाइन मोड पे डाल दिया गया है. जबकि 22 विक्रेता इस प्रणाली की प्रोसेस में हैं. 10 विक्रेताओं को पीवीसी के तहत जोड़ दिया गया है. ये जल्द एक देश एक राशन के तहत राशन वितरित कर सकेंगे. इसके साथ-साथ राशन कार्ड के जरिये की जाने वाली गड़बड़ियों को ऑनलाइन होने से रोक भी लग रही है.

पढ़ें:जेल अधीक्षक के खिलाफ जेल कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, हटाने की मांग

श्रीनगर खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि राशन कार्ड को ऑनलाइन किये जाने से श्रीनगर में 12 हजार राशन कार्ड घटे हैं. इनकी संख्या अब 7 हजार हो गयी है. जबकि तेजी के साथ एक देश एक राशन कार्ड की प्रकिया को तेजी के साथ उपयोग में लाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details