श्रीनगर:एक देश एक राशन कार्ड के तहत श्रीनगर में पुराने राशन कार्डों को तेजी के साथ ऑनलाइन किया जा रहा है. ऑनलाइन हो रहे राशन कार्डों में ये भी पता चल रहा है कि कई उपभोक्ता इन राशन कार्डों का गलत उपयोग कर रहे थे. ऐसा इसलिए कि अभी तक श्रीनगर में 12 हजार राशन कार्ड थे, जो अब घटकर 7 हजार हो गए हैं. साथ में विभाग राशन डीलरों को नए राशन कार्ड भी प्रदान कर रहा है.
श्रीनगर में 32 सस्ते गले की दुकानें हैं. इनमें से 7 विक्रेताओं को ऑनलाइन मोड पे डाल दिया गया है. जबकि 22 विक्रेता इस प्रणाली की प्रोसेस में हैं. 10 विक्रेताओं को पीवीसी के तहत जोड़ दिया गया है. ये जल्द एक देश एक राशन के तहत राशन वितरित कर सकेंगे. इसके साथ-साथ राशन कार्ड के जरिये की जाने वाली गड़बड़ियों को ऑनलाइन होने से रोक भी लग रही है.