उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दशहरा पर होगा रावण के पुतले का दहन, प्रशासन और नगर निगम में बनी सहमति

कोरोना संक्रमण के चलते कोटद्वार में रावण पुतला दहन करने पर सहमति बनी है. मेला समिति के सदस्यों ने स्थनीय प्रशासन ने सीमित लोगों में पुतला दहन की औपचारिकता पूरी कर ली है.

kotdwar
रावण पुतला दहन

By

Published : Oct 22, 2020, 7:40 AM IST

कोटद्वार: कोरोना संक्रमण के चलते इस बार हर त्योहार फिके पड़ चुके है. वहीं कोटद्वार में कोविड-19 के संक्रमण के चलते ग्रास्टनगंज में इस बार रामलीला के मंचन का आयोजन नहीं किया गया. लेकिन मेला आयोजक समिति ने दशहरा के दिन रावण पुतला दहन करने के लिए सभी सदस्यों ने औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं. साथ ही समिति के सदस्यों ने इस संबंध में स्थानीय प्रशासन व आयोजकों के बीच सहमति भी बना ली है.

पढ़ें: बीजेपी के कॉरपोरेट कल्चर पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- यही है पार्टी का चरित्र

बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते कोटद्वार ग्रास्टनगंज स्थित दशहरा मेले को अब मेले का रूप ना देकर आयोजकों ने रावण पुतला दहन की औपचारिकता पूरी कर ली है. इस संबंध में स्थानीय प्रशासन, नगर निगम, पुलिस ने दशहरा मेला आयोजक समिति के साथ बैठक की. जिसमें दशहरा मेला समिति आयोजकों के द्वारा प्रशासन को अवगत कराया गया कि वह दशहरा मेले को रावण पुतला दहन कर सिर्फ औपचारिकता निभाएंगे.

वहीं,आयोजकों ने प्रशासन को अवगत कराया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए आयोजक टीम 50 से 100 लोगों के बीच ही दशहरा मेले के दिन रावण पुतला दहन करेंगे. दशहरा को मेले का रूप न देते हुए उसकी औपचारिकता पूरी की जाएगी. इस बार सभी लोग एकजुट होकर अपने घरों में सुरक्षित रहते हुए प्रार्थना करेंगे और भीड़-भाड़ से अपने आप को सुरक्षित रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details