श्रीनगरःश्रीकोट-गहड़ मोटर मार्ग पर मलबे से भरा एक डंपर अनियंत्रित होकर सीधे घर की छत पर आ गिरा. इस दौरान सड़क किनारे बना टिन का खोखा पूरी तरह ध्वस्त हो गया. गनीमत रही हादसे के वक्त खोका संचालक खाना खाने घर गया हुआ था, जिससे बड़ा हादसा टल गया. डंपर भी छत पर जाकर रुक गया. जिससे चालक की भी जान बच गई. चालक शराब के नशे में धुत था. ऐसे में पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है.
जानकारी के मुताबिक, ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना कार्य में लगा एक डंपर सुरंग से मलबा लेकर श्रीकोट गहड़ मोटर मार्ग से डंपिंग जोन की ओर जा रहा था. तभी श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के आवासीय कॉलोनी के पास डंपर अनियंत्रित हो गया. जिसके बाद डंपर सड़क किनारे बने टिन की दुकान को तोड़ते हुए एक मकान की छत पर जा गिरा.
ये भी पढ़ेंःश्रीनगर में बीच सड़क पर चले लात-घूंसे, जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल