उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अर्धनग्न होकर नशेड़ी ड्राइवर दौड़ा रहा था डंपर, अनियंत्रित होकर छत पर जा गिरा

श्रीकोट गहड़ मोटर मार्ग पर मलबा लेकर जा रहा डंपर हादसे का शिकार हो गया. डंपर सड़क किनारे खोखा को तोड़ते हुए नीचे मकान के छत पर जा गिरा. हादसे के वक्त चालक अर्धनग्न होकर डंपर चला रहा था. बताया जा रहा है कि चालक नशे की हालत में था.

Dumper Accident in Srinagar
श्रीनगर में डंपर एक्सीडेंट

By

Published : Jul 19, 2023, 10:56 PM IST

श्रीनगर में डंपर एक्सीडेंट

श्रीनगरःश्रीकोट-गहड़ मोटर मार्ग पर मलबे से भरा एक डंपर अनियंत्रित होकर सीधे घर की छत पर आ गिरा. इस दौरान सड़क किनारे बना टिन का खोखा पूरी तरह ध्वस्त हो गया. गनीमत रही हादसे के वक्त खोका संचालक खाना खाने घर गया हुआ था, जिससे बड़ा हादसा टल गया. डंपर भी छत पर जाकर रुक गया. जिससे चालक की भी जान बच गई. चालक शराब के नशे में धुत था. ऐसे में पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है.

छत पर गिरा डंपर

जानकारी के मुताबिक, ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना कार्य में लगा एक डंपर सुरंग से मलबा लेकर श्रीकोट गहड़ मोटर मार्ग से डंपिंग जोन की ओर जा रहा था. तभी श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के आवासीय कॉलोनी के पास डंपर अनियंत्रित हो गया. जिसके बाद डंपर सड़क किनारे बने टिन की दुकान को तोड़ते हुए एक मकान की छत पर जा गिरा.
ये भी पढ़ेंःश्रीनगर में बीच सड़क पर चले लात-घूंसे, जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल

गनीमत रही कि इस दौरान टिन के खोखे में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. श्रीनगर कोतवाली के चौकी प्रभारी एलएस कुंवर ने बताया कि श्रीकोट-गहड़ मोटर मार्ग पर मेडिकल कॉलेज के आवासीय कॉलोनी के पास मलबे से भरा एक डंपर अनियंत्रित होकर श्याम चंद्र टम्टा की मकान के छत पर गिरा है. हालांकि, इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.

डंपर हादसा

उन्होंने बताया कि डंपर चालक राहुल निवासी लैंसडाउन को हिरासत में ले लिया गया है. चालक नशे की हालत में लग रहा है, जिसका मेडिकल कराया जा रहा है. चालक अर्धनग्न होकर डंपर दौड़ा रहा था. हादसे होते ही नीचे घर में मौजूद लोग डरकर भाग निकले. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details