पौड़ी: उत्तराखंड के पौड़ी जिले में हुए बस हादसे में अभीतक 33 बारातियों की जान जा चुकी है. इस हादसे बाद शादियों की खुशियां मातम में बदल गई है. अपने 33 करीबियों की खोने के बाद दुल्हा भी सदमे में है, उसको रो-रोक कर बुरा हाल है. वहीं, दूल्हे ने शादी करने से भी इंकार कर दिया और बिना फेरे लिए ही घर वापस लौट आया. वहीं, कोटद्वार अस्पताल में घायलों का हाल चाल पूछने पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह को देखकर दूल्हा फफक-फफककर रोने लगा.
दरअसल, मंगलवार को हरिद्वार से लालढांग से संदीप की बारात पौड़ी जिले के बीरोंखाल स्थित कांडा गांव के लिए निकली थी. दूल्हा संदीप तो अपनी कार से पहले ही दुल्हन के घर पहुंच गया और बारातियों का इंतजार कर रहा था. इसी बीच खबर आई कि बीरोंखाल क्षेत्र में ही सिमड़ी के पास बारातियों की बस नदी में गिर गई और इस हादसे में 33 लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.